Home बिहार दरभंगा Darbhanga News : मनीगाछी में मगरमच्छ के आठ बच्चों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Darbhanga News : मनीगाछी में मगरमच्छ के आठ बच्चों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0
Darbhanga News : मनीगाछी में मगरमच्छ के आठ बच्चों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बहादुरपुर. मगरमच्छ के आठ बच्चों के साथ मनीगाछी स्टेशन के निकट से तीन तस्कर को वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर पकड़ा. मामले तीनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी है. मगरमच्छ के बच्चों को तस्करी के लिये लाकर एक घर में रखा गया था. इसी बीच किसी ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी. विभाग ने टीम बनाकर चिह्नित घर में छापेमारी की. वहां से मगरमच्छ के आठ बच्चे बरामद किये गये. साथ ही तीन तस्कर को पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि मनीगाछी स्टेशन के पास के एक घर से मगरमच्छ के बच्चों की बरामदगी हुई है. मगरमच्छ के बच्चों को देखने के लिये आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गयी थी. गिरफ्तार किये गये तीनों तस्कर की पहचान सुपौल जिले के निर्मली के सिपाही चौक निवासी गोविंद बंजारा, उसकी पत्नी किरण देवी एवं बेटा विजय बंजारा के रूप में की गई है. उधर, जिस घर से मगरमच्छ की बरामदगी हुई, उस परिवार पर कार्रवाई नहीं होने पर लोग वन विभाग पर सवाल उठा रहे हैं. बताया जाता है कि मगरमच्छ के बच्चों को भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र से तस्करों ने पकड़ा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि संरक्षित वन्य प्राणियों की लगातार तस्करी की जा रही है. वन प्रमंडल पदाधिकारी भास्कर चद्र भारती ने बताया कि तीन तस्कर को आठ जीवित मगरमच्छ के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा प्राथमिक दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version