Home झारखण्ड चाईबासा Chaibasa News : चक्रधरपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक को पकड़ा, जेल

Chaibasa News : चक्रधरपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक को पकड़ा, जेल

0
Chaibasa News : चक्रधरपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक को पकड़ा, जेल

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर पुलिस ने 19 दिसंबर की रात ड्रग्स के खिलाफ छापामारी अभियान चला कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नलिन मरांडी, थाना प्रभारी राजीव रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रदेव माझी आदि ने गुप्त सूचना पर टोकलो रोड वार्ड संख्या तीन के केनाल रोड मोड़ में छापामारी की. इस दौरान राजा सिंह (27) को ब्राउन सुगर साथ धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि राजा सिंह पास से अवैध रूप से खरीद-बिक्री के लिये रखी 14 कागज पुड़िया में रखे व प्लास्टिक के पाउच में रखा 1.72 ग्राम ब्राउन शुगर, 4835 रुपये व दो टिकट की बरामदगी की गयी है. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में राजा सिंह ने बताया कि आदित्यपुर इमली के पेड़ के पास से कुल दो ग्राम ब्राउन शुगर खरीद कर लाया था. पुलिस ने जब्त सामानों के आधार व पुअनि चंद्रदेव माझी के बयान पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version