दरभंगा. कादिराबाद उपकेंद्र में नया इंजीनियरिंग फीडर निर्माण करने के लिए मंगलवार को पोल व तार से जुड़े काम किये जायेंगे. इस वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक हाइवे व इंजीनियरिंग फीडर शटडाउन पर रहेगा. इस दौरान एनएच 57, अलीनगर, गोपालसाह पोखर, सोनार टोला, महात्मा गांधी कॉलेज, बापू चौक एवं इंजीनियर फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें