लालबाग के परिसर में आज सजेगी हास्य-व्यंग्य की महफिल

जिस पल की प्रतीक्षा दरभंगावासी पूरे एक साल से कर रहे थे, वह घड़ी आ गयी है.

By RANJEET THAKUR | May 2, 2025 11:00 PM
an image

दरभंगा. जिस पल की प्रतीक्षा दरभंगावासी पूरे एक साल से कर रहे थे, वह घड़ी आ गयी है. शनिवार तीन मई को लालबाग स्थित लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में प्रभात खबर का विराट हास्य कवि सम्मेलन होने जा रहा है. शाम छह बजे इसका शुभारंभ होगा. इसमें आम से लेकर खास सभी शिरकत करेंगे. प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस शाम को यादगार बनाने के लिए देश के हिंदी मंच के नामचीन कवि पहुंच रहे हैं. इसे लेकर शहर से लेकर गांव तक पूरे जिला में खासा उत्साह है. जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. इसके लिए परिसर में मंच तैयार कर लिया गया है. आगंतुकों के बैठने का भी प्रबंध कर लिया गया है.

कवि सम्मेलन के हमारे प्रायोजक

वीणा वाटिका आंगन मिथिला का, दिल्ली मोड़ बद्रीनगर दरभंगा, दलान रिसोर्ट, शुक्ला नगर, चिकनी सोनकी रोड दरभंगा, समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, तेजस्वी ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड लहेरियासराय, माउंट लिट्रेरा जी स्कूल वासुदेवपुर नियर बीजेपी कार्यालय दिल्ली मोड़ दरभंगा, दरभंगा पब्लिक स्कूल रामबाग पैलेस वसुंधरापुर, होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल पंडासराय थलवारा रोड लहेरियासराय, माउंट समर कन्वेंट स्कूल पोलो फिल्ड रोड केएम टैंक, श्री बजाज दोनार रोड, विक्की टीवीएस हनुमाननगर भटियारीसराय, ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एडुकेशन शिशो वेस्ट, ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल रुहेलागंज कादिराबाद, शांति विहार मखनाही रोड दरभंगा, नागेश्वर पंजियार प्रदेश प्रतिनिधि, बिहार प्रदेश कांग्रेस, एंजल हाइ स्कूल भिगो दरभंगा, बिल्टू सहनी जिलाध्यक्ष जनसुराज पार्टी दरभंगा, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल बीबी पाकर दरभंगा, जूनियर डीपीएस मुफ्ती मोहल्ला लालबाग दरभंगा, डॉ एमके शुक्ला समाजसेवी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version