Darbhanga : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

34वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी देश सेवा को याद किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | May 21, 2025 7:17 PM
feature

Darbhanga : दरभंगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय तथा लहेरियासराय टावर चौक पर कैंडल जलाकर 34वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी देश सेवा को याद किया गया. नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी एक महान नेता थे. उन्होंने भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने देश को एक नई दिशा दी. कहा कि उनकी विरासत और आदर्श आज भी प्रासंगिक है. उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, मिथिलेश चौधरी, रेयाज अली खां, अरुण कुमार झा, परमानंद झा, जमाल हसन, रतिकांत झा, पंकज चौधरी, मिथिलेश पासवान, प्रिंस परवेज, मनोज भारती, दिनेश गंगनानी, अखिलेश कुमार झा, आनंद आलोक, मिथिलेश यादव, दिलीप झा, हसमत अंसारी, विशाल कुमार, एहसान सिद्दीकी, शिवशंभु ठाकुर, खोदाद अब्दुल अली, शाहिद अली, दिलीप कुमार, बसंत झा, शाहीन परवेज, शिवनारायण पासवान, नसीम हैदर, वसीम खां, सर्वजीत कुमार, कमलाकांत चौधरी, बुच्ची देवी, विमलेंदु ठाकुर, अरविंद मिश्र आदि कार्यक्रम में शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version