Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली साहित्यकार शरदिंदु शेखर चौधरी के निधन पर रविवार को मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में शोकसभा हुई. दिग्घी स्थित मैथिली साहित्य परिसर में शुभानंद कुमर की अध्यक्षता व चंद्रेश के संचालन में वक्ताओं ने स्व. चौधरी के अवदानों को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल कई पुस्तकों का प्रकाशन किया, बल्कि वे दुर्लभ पुस्तकों के संग्रहकर्ता भी थे. शोध में सहयोग के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थियों की भी खासी मदद की. मौके पर मंच के उदय शंकर चौधरी, डॉ योगानंद झा, रामकुमार झा, सुबेदार नंद किशोर साहु, डॉ विजय शंकर झा, डॉ विजय कुमार यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
संबंधित खबर
और खबरें