Darbhanga: पुल के रेलिंग पर चढ़ा ट्रक, फोरलेन पर यातायात प्रभावित

रभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रविवार की रात दरभंगा की ओर से आ रहा ट्रक भराठी कृषि फार्म के पास पुल के रेलिंग पर चढ़ गया.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:44 PM
an image

सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रविवार की रात दरभंगा की ओर से आ रहा ट्रक भराठी कृषि फार्म के पास पुल के रेलिंग पर चढ़ गया. इससे जोरदार आवाज हुई. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने ट्रक चालक यूपी के रामपुर निवासी राबिल व यूपी के बरेली जिला निवासी सारिक को वाहन से बाहर निकला. सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने ट्रक चालक की मदद की. ट्रक चालक राबिल ने बताया कि वह असम के गुवाहाटी से यूपी के सहारनपुर बांस लेकर जा रहा था. भराठी कृषि फार्म के पास संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. इससे ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जाने वाले लेन में यातायात भी प्रभावित हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल के रेलिंग के पास इंडिकेटर नहीं रहने के कारण पिछले सप्ताह भी एक ट्रक रेलिंग पर चढ़ गया था. इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं हुई है. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रेलिंग से ट्रक को हटाने की प्रक्रिया की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version