Darbhanga News: तुलसी दास एवं प्रेमचंद ने समाज को बदलने के लिये की साहित्य की रचना

Darbhanga News:महात्मा गांधी काॅलेज में उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 31, 2025 9:48 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी काॅलेज में उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. प्रेमचंद के साहित्य में यथार्थ एवं आदर्श का समन्वय विषयक संगोष्ठी में लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभाकर पाठक ने प्रेमचंद के साहित्य में समाज की सभी विधाओं, स्वरूपों तथा उत्थान पतन के समावेश की चर्चा की. कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती है. आज ही लोकनायक तुलसीदास की भी जयंती है. तुलसीदास की कवितावली के छंदों का उल्लेख करते हुए उसकी तुलना प्रेमचंद के साहित्य से की. दोनों को साहित्य जगत का इतिहास पुरुष बताया, जिसने समाज को बदलने के लिए साहित्य की रचना की. कहा कि हिंदी साहित्य को दोनों पर गौरव है.

प्रेमचंद का साहित्य यथार्थ एवं आदर्श का श्रेष्ठ उदाहरण- डॉ अजीत

प्रतियोगिता में अव्वल आयीं अर्चना एवं सागर

इससे पहले प्रेमचंद से संबंधित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अर्चना कुमारी, द्वितीय फातिमा, तृतीय स्थान कल्पना और राधा कुमारी को मिला. भाषण में प्रथम सागर कुमार, द्वितीय राधेश्याम कुमार, तृतीय स्थान खुशी और साक्षी कुमारी को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version