Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांधी काॅलेज में उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. प्रेमचंद के साहित्य में यथार्थ एवं आदर्श का समन्वय विषयक संगोष्ठी में लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभाकर पाठक ने प्रेमचंद के साहित्य में समाज की सभी विधाओं, स्वरूपों तथा उत्थान पतन के समावेश की चर्चा की. कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती है. आज ही लोकनायक तुलसीदास की भी जयंती है. तुलसीदास की कवितावली के छंदों का उल्लेख करते हुए उसकी तुलना प्रेमचंद के साहित्य से की. दोनों को साहित्य जगत का इतिहास पुरुष बताया, जिसने समाज को बदलने के लिए साहित्य की रचना की. कहा कि हिंदी साहित्य को दोनों पर गौरव है.
संबंधित खबर
और खबरें