
Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के महेश मिश्र के 27 वर्षीय पुत्र भारतेंदु से देहरादून में रहने वाली 45 वर्षीया किन्नर से महिला बनी सोनी के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया. सोनी की बहन की ओर से उसकी हत्या का लगाये गये आरोप के बाद क्षेत्र में गत दो मई को समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के रसलपुर बघला गांव में बागमती नदी में मिले अज्ञात महिला के शव की चर्चा जोरों पर शुरू हो गयी है. हालांकि सोमवार की देर शाम तक यह प्रमाणित नहीं हो सका था कि वह लाश सोनी की थी या नही. वैसे पुलिस ने फोटोग्राफ से शिनाख्त के लिए सोनी के परिजन को मंगलवार को थाना पर बुलाया है. इस बीच जितनी मुंह उतनी बात हो रही है. बता दें कि अज्ञात महिला का शव मिलने का स्थान सोनी के ससुराल से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर है. सोनी के ससुराल के के बगल से बहती बागमती नदी शव बरामदगी वाले स्थान से गुजरती है. चकमेहसी थाना में दर्ज यूडी केस 4/25 में आवेदक चौकीदार दयाशंकर ठाकुर के अनुसार अज्ञात महिला की लाश के दोनों हाथ-पैर बंधे थे. चेहरे व शरीर पर जख्म के निशान थे. लाश को काली मोटी पॉलीथिन से लपेटकर नदी में फेंका गया था. उस स्थल पर लाश एक बांस में फंस गई. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. पोस्टमार्टम के बाद लाश को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने के बाद हिंदू रीति के अनुसार दाह संस्कार कर दिया गया था. इस बावत मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि अज्ञात महिला की लाश की सूचना नजदीकी थाना होने के कारण मिली थी. चौकीदार शिनाख्त नहीं कर पाए थे. आशंका हुई है. फोटो और डिटेल मिलान के लिए सोनी के परिजन को मंगलवार को बुलाया गया है. समस्तीपुर सदर अस्पताल जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी चर्चा की जायेगी. हालांकि चौकीदार ने यूडी केस में अज्ञात महिला का उम्र 35 वर्ष ही बताया था, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने महिला की उम्र ज्यादा बताई थी. बता दें कि सोनी की बहन के थाना में आवेदन देने के बाद सोनी के पति एवं परिजन फरार हो गये हैं. इस पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. मालूम हो कि सोनी को ढूंढते हुए उसकी बहन गत 25 मई को उसके पति के घर पर पहुंची थी. कथिततौर पर उसे बदसलूकी कर भगा दिया गया. वह थाना गयी तो थाना पर युवक के परिजनों ने सोनी एवं भारतेंदु के गायब होने की बात कहते हुए 15 दिन का समय लिया था. दोनों को पुलिस के समक्ष पेश करने की बात कही. सोनी की बहन ने जब एफआइआर दर्ज करने की जिद की तो उसका केस तून जून को रजिस्टर्ड किया गया. इस बीच दो मई को मिले अज्ञात महिला के शव का यूडी केस भी एक जून को समस्तीपुर के चकमेहसी थाना में दर्ज किया गया. अब लोगों की नजर तस्वीर से लाश की शिनाख्त व पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिलनेवाली जानकारी पर टिकी हुई है. बता दें कि भारतेंदु ने किन्नर से महिला बनी सोनी से देहरादून में शादी की. कोर्ट मैरिज भी किया. इसी बीच दोनों गांव से गायब हो गये. दोनों का मोबाइल बंद मिलने लगा. नेपाल में रहनेवाली सोनी की बहन आशंका पर पहुंची. पहले परिजनों से मिली. इसके बाद थाना का चक्कर लगाने लगी. उसने बहन के पास 1.20 करोड़ के जेवर व नकदी होने की बात बताते हुए हत्या की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है