फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर जुटाये साक्ष्य

मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवज्योति सिंह के रूप में हुई है, जो एक जमीन खरीद-बिक्री कंपनी में काम करता था.

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 10:23 PM
an image

सीतारामपुर एथोड़ा रोड इलाके में मिला था युवक का गला कटा शव आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर एथोड़ा रोड इलाके में बुधवार शाम को एक युवक की गला कटा लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. मृतक की पहचान 23 वर्षीय देवज्योति सिंह के रूप में हुई है, जो एक जमीन खरीद-बिक्री कंपनी में काम करता था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और मांग की थी कि मामले की गहराई से जांच हो. घटना के बाद पुलिस और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की चार सदस्यीय फोरेंसिक टीम ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया. टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और पूरे इलाके का बारिकी से निरीक्षण किया.नियामतपुर फाड़ी पुलिस भी जांच में सक्रिय रूप से शामिल है. प्राथमिक रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई जा रही है. लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्या के कारणों और संदिग्धों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है. यह मामला इलाके में शांति भंग करने वाला बताया जा रहा है और पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version