Darbhanga News: आपातकालीन विभाग के ट्राइएज एरिया में मरीज के साथ भीतर जा सकेंगे मात्र दो परिजन
Darbhanga News:डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है.
By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 10:42 PM
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है. मरीजों में इंफेक्शन के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन की ओर से कदम उठाया जा रहा है. अब मरीज के साथ दो ही परिजनों को आपातकालीन विभाग के ट्राइएज एरिया एवं सीसीडब्ल्यू में प्रवेश मिलेगा. इसे लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पास निर्गत किया जायेगा. इसी पास के आधार पर मरीजों के साथ परिजन भीतर जा सकेंगे. इसे लेकर गेट पर गार्ड की तैनाती की गयी है. अस्पताल प्रशासन का मानना है कि नयी व्यवस्था से एक ओर जहां मरीजों को इंफेक्शन का खतरा कम होगा, वहीं चिकित्सक भी बेहतर तरीके से ट्रीटमेंट कर पायेंगे.
नियम को नहीं मानने पर की जायेगी कार्रवाई
ट्राइएज एरिया में लगाये गये 12 बेड
क्या होता है ट्राइएज एरिया
ट्राइएज एरिया एक चिकित्सा या आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल होने वाला स्थान होता है, जहां मरीजों की स्थिति की गंभीरता के आधार पर उनकी प्राथमिकता तय की जाती है. यह आमतौर पर अस्पतालों के आपातकालीन विभाग या आपदा स्थानों पर स्थापित किया जाता है. इसके तहत मरीजों को उनकी चिकित्सा आवश्यकताओं के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, ताकि सबसे गंभीर स्थिति वाले मरीजों को तुरंत इलाज मिले.
मरीजों के स्थिति का किया जाता बेहतर आकलन
कहतीं हैं अधीक्षक
डॉ शीला कुमारी, अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.