Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव में सीओ के आदेश पर जमीन मापी कराने के दौरान दोनों पक्ष में हिंसक झड़प में दो लोग जख्मी हो गए. मामले में दरभंगा किलाघाट निवासी मो. अन्नू के पुत्र मो. सादाब अनवर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ के आदेशानुसार गत 30 जून को बस्तवाड़ा स्थित जमीन की मापी सिमरी पुलिस बल के समक्ष कराने पहुंचे. इसी बीच रशिद खान, फरीद खान ,नूरजहां, सहनवाज खान, खुशनवाज खान, सबाना खातून, आयजुद्दीन खान उर्फ गोरे, रेयाजुद्दीन खान उर्फ काले, अफरोज खान, शमशाद खान, जहुर खान समेत 8-10 अन्य लोग पहुंचे. पुलिस की मौजुदगी में सभी ने अभद्र व्यवहार के साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी. वहीं पुलिस बल के हटते ही राशिद खान व खुशनवाज खान धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. शमशाद खान ने बंधक बनाकर बल्ला से मारपीट की. भागने की कोशिश कर रहा था तो सबाना खातून ने सिर पर पर प्रहार कर दिया. हालांकि किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा. कार की चाबी छीन कर शीशा तोड़ दिया. मेरे साथी साकिर के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. दो भर सोना की चेन और पॉकेट से 48 हजार रुपया छीन लिया. इसी बीच जहुर खान व रशीद खान ने कहा कि पिछली बार पांच लाख रंगदारी की मांग की थी. इस बार कहा 25 लाख दोगे तब जमीन पर कब्जा करने देंगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा सहायक दारोगा मेंहदी हसन को सौंपा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें