Darbhanga: अगलगी में घर के साथ जल गये बेटी की शादी के अरमान

अहियारी दक्षिणी पंचायत के महथा पोखर के निकट शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे हरिचन राय के घर में आग लग गयी.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 11:15 PM
an image

कमतौल. अहियारी दक्षिणी पंचायत के महथा पोखर के निकट शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे हरिचन राय के घर में आग लग गयी. इसमें दो लाख नकद सहित खाने-पीने के सामान, कपड़े, बर्तन आदि कई घरेलू उपयोग में आने वाले सामान जलकर राख हो गये. वहीं दोनों पति-पत्नी झुलसकर जख्मी हो गये. मुखिया नागेंद्र शर्मा, पंसस ललन पासवान, सीताराम यादव, संतोष यादव आदि के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका. देर रात धुआं फैलने पर लोगों की नींद खुली. जबतक लोग कुछ समझ पाते, आग पूरी तरह फैल गयी. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे. सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी, लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गये थे. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को उचित सरकारी मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. इधर शनिवार की सुबह नौ बजे हरिचन राय, पत्नी फूलो देवी पुत्र-पुत्रियों के साथ राख के ढेर में बचे सामान तलाश रहे थे. आसपास के लोग उनका सहयोग कर रहे थे. लोगों के पूछते ही फूलो देवी फफक पड़ती है और रुंधे गले से किस्मत को कोसते हुए कहती है कि पहिल बेटीक विआह छलै, हंसी-खुशी से सब तैयारी क रहल छलियै, काल्हिए दू लाख लोनक रुपैया उठाकय आनने छलियै, सबटा जरिक राख भ गेलै. आब कि करियै से किछु नै सुझाइय. केना हेतै कवितिया के विआह आओर छह प्राणी के केना कटतै दिन हो राम! पीड़ित हरिचन राय ने बताया कि 27 दिन बाद 25 अप्रैल को लड़की की शादी होनी है. धूमधाम से शादी की तैयारी चल रही थी. फर्नीचर आदि कई सामान खरीदकर रखे थे. कुछ और खरीदारी करनी थी. इसके लिए शुक्रवार को दिन में दो लाख रुपये लोन उठाकर लाए थे. देर रात अचानक आग लगने से दो लाख नकद सहित शादी के लिए खरीदारी कर घर में रखे गए फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. घटना के बाद घर में मातम पसरा है. शादी की तैयारी मातम में बदल चुका है. पत्नी सहित पुत्र-पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. सभी को शादी की चिंता सता रही है. बच्चों की परवरिश कैसे होगी, भगवान ही जानें. सीओ वत्सांक ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी क्षति का आकलन करेगा. इसके बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को अनुदान मुहैया करा दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version