Darbhanga News: घनश्यमपुर. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गांव में डायन के आरोप को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. रविवार को पुलिस जांच के लिए पहुंची. पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. जमकर मारपीट की. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मालूम हो कि गांव के धर्मदेव लाल देव व संजय कुमार देव के बीच डायन कहने को लेकर विवाद हो गया. इसमें अविनाश कुमार देव गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि इस मामले में शनिवार को संजय की पत्नी बेबी देवी ने छह लोगों के खिलाफ घनश्यामपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पुअनि मुन्नी पाल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से अलग-अलग पूछताछ कर रहे थे. पूछताछ के बाद जैसे ही पुलिस वहां से निकली, दोनों पक्ष फिर भिड़ गए. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें