केंद्रीय कृषि मंत्री 23 को आयेंगे दरभंगा, मिथिला मखान के किसानों से करेंगे बात

Mithila Makhan: केंद्रीय कृषि मंत्री राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र पर प्रस्तावित कार्यक्रम सह किसान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे. किसानों को संबोधित करेंगे.

By Ashish Jha | February 22, 2025 6:00 AM
an image

Mithila Makhan: दरभंगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 23 फरवरी को दरभंगा आ रहे हैं. उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र पर प्रस्तावित कार्यक्रम सह किसान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे. किसानों को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को कृषि विभाग एवं मखाना अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों के साथ सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने केंद्र का जायजा लिया.

सांसद ने की पदाधिकारियों के साथ समीक्षा

सांसद गोपालजी ठाकुर ने वहां के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, प्रभारी डॉ इंदुशेखर, संदीप यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ समीर वर्मा, नाबार्ड की जिला प्रबंधक डॉ राजनंदिनी, जाले कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर सहित कई अधिकारी इस दौरान मौजूद थे. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की घोषणा के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान तथा उप मुख्यमंत्री चौधरी का पहला कार्यक्रम अनुसंधान केंद्र पर होने जा रहा है, इसलिए इसकी गूंज देश स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है.

मखाना बोर्ड का होना है गठन

गोपालजी ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि अब मखाना बोर्ड का गठन होना है. इसके आलोक में मखाना खेती के क्षेत्र विस्तार के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता की जरूरत है. दरभंगा में अनुसंधान केंद्र में उन्नत बीजों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करना होगा. मौके पर भाजपा के दरभंगा दक्षिणी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, सोनी पूर्वे, बबलू पंजियार, गोपाल चौधरी, पिंटू झा, विकास विवेक चौधरी, अश्विनी साह, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि भी मौजूद थे.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version