सांसद ने की पदाधिकारियों के साथ समीक्षा
सांसद गोपालजी ठाकुर ने वहां के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, प्रभारी डॉ इंदुशेखर, संदीप यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ समीर वर्मा, नाबार्ड की जिला प्रबंधक डॉ राजनंदिनी, जाले कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर सहित कई अधिकारी इस दौरान मौजूद थे. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की घोषणा के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान तथा उप मुख्यमंत्री चौधरी का पहला कार्यक्रम अनुसंधान केंद्र पर होने जा रहा है, इसलिए इसकी गूंज देश स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है.
मखाना बोर्ड का होना है गठन
गोपालजी ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि अब मखाना बोर्ड का गठन होना है. इसके आलोक में मखाना खेती के क्षेत्र विस्तार के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता की जरूरत है. दरभंगा में अनुसंधान केंद्र में उन्नत बीजों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करना होगा. मौके पर भाजपा के दरभंगा दक्षिणी जिलाध्यक्ष विनय पासवान, सोनी पूर्वे, बबलू पंजियार, गोपाल चौधरी, पिंटू झा, विकास विवेक चौधरी, अश्विनी साह, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि भी मौजूद थे.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव