Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. लनामिवि एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों ने जब कुलाधिपति के निर्देश के बावजूद एक प्राध्यापक को दिये एक से अधिक प्रशासनिक पदों से नहीं हटाया तो सोमवार को कुलाधिपति के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी कुलपति से पदाधिकारी के पदों पर कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रोफेसर के नामों की सूची मांग ली है. यह सूची 28 जुलाई तक सचिवालय के इ-मेल ss.gs-bih@nic.in पर निश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है. इससे संबंधित जारी पत्र में सभी विवि के कुलपति से कहा गया है कि आपके विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों के पद यथा डीन, प्रॉक्टर, सीसीडीसी एवं अन्य पर कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रोफेसर की सूची निर्धारित प्रारूप में भेजें. जारी प्रारूप में विश्वविद्यालय का नाम, पद का नाम, पदाधिकारी का नाम, पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की तिथि/ पदाधिकारी के पद पर कार्यावधि पूर्ण होने की तिथि, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर रैंक में नियुक्ति /प्रोन्नति की तिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि तथा अभियुक्ति का कॉलम है.
संबंधित खबर
और खबरें