Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं

Darbhanga News:कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद है.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 10:57 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद है. आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा. इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे. कार्यकाल का डेढ़ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में कुलपति बोल रहे थे. कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता को दुरूस्त करना और छात्र-छात्राओं को समय की मांग के हिसाब से रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रम का विकल्प उपलब्ध कराना है.

फोरेंसिक साइंस पर आधारित छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा चालू

साल के अंत तक डीडीइ में नामांकन शुरू होने की संभावना

कुलपति ने कहा कि साल के अंत तक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन प्रारंभ हो जाने की प्रबल संभावना है. कहा कि बायोटेक पाठ्यक्रम एवं खेल निदेशालय के शुभारंभ होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कहा कि डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू जैसे निःस्वार्थ लोग ही विश्वविद्यालय की मूल पूंजी हैं.

प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावों का करेंगे निष्पादन- प्रो. अग्रवाल

विश्वविद्यालय का हो रहा उतरोत्तर विकास- डॉ बैजू

संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि कुलपति प्रो. चौधरी के इन 18 माह के कार्यकाल में विश्वविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हुआ है. इससे मिथिला के आम व खास सभी लोग आह्लादित हैं. इस दौरान कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय काे सम्मानित किया गया. डॉ अमलेंदु शेखर पाठक एवं प्रवीण कुमार झा रचित अभिनंदन पत्र का सस्वर वाचन किया गया. इससे पूर्व अनुपमा मिश्र ने गोसाउनि गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, बुचरू पासवान, प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह, डॉ विनोद बैठा, डॉ श्याम चंद्र गुप्ता, विनय कुमार झा आदि ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर झा बूढाभाई ने किया. समारोह में प्रो. रमेश झा, अरुण सिंह, गोपाल चौधरी, डॉ रामसुभग चौधरी, रंगनाथ ठाकुर, उत्सव पराशर, डॉ सुधीर कुमार मिश्र, डॉ गणेश कांत झा, दुर्गानंद झा, हरिकिशोर चौधरी, डॉ ज्वाला प्रसाद चौधरी, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version