Dabhanga News: एम्स निर्माण स्थल पर बालू लेकर पहुंचे वैशाली के ट्रक चालक की करेंट लगने से मौत

Dabhanga News:शोभन-एकमी बाइपास सड़क किनारे एम्स निर्माण स्थल के निकट रविवार की सुबह करेंट लगने से ट्रक के चालक की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 6:06 PM
feature

Dabhanga News: सिंहवाड़ा. शोभन-एकमी बाइपास सड़क किनारे एम्स निर्माण स्थल के निकट रविवार की सुबह करेंट लगने से ट्रक के चालक की मौत हो गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. एम्स निर्माण के लिए चल रहे चहारदीवारी एवं गेट निर्माण में लगे मजदूर मौके पर पहुंचे. चीख-पुकार सुनकर बाइपास सड़क से गुजर रहे कई राहगीर भी घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर निवासी प्रीतम कुमार सिंह (45) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह वह ट्रक से बालू लेकर एम्स निर्माण स्थल पर आया था. एम्स निर्माण स्थल पर ट्रक खड़ा करने के बाद मजदूर ट्रक से बालू उतारने में लग गये. इसी बीच ट्रक का चालक चापाकल पर स्नान करने गया. चापाकल पर उसने कपड़े उतार पानी भरने के लिए जैसे ही उसने मोटर स्टार्ट किया, करेंट लग गया. बिजली के झटके से वह जमीन पर जा गिरा. जब तक लोग बचाने आते उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी गई है. एफएसएल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version