दरभंगा. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के सेवा काल में निधन के बाद आश्रितों की नियुक्ति का कार्य प्रगति पर है. विभागीय समय तालिका के अनुसार अंतिम मेधा सूची में शामिल विद्यालय लिपिक के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन का कार्य बुधवार को शुरू हो गया. पहले दिन बुधवार को विद्यालय लिपिक पद के लिए अंतिम मेधा सूची में शामिल 246 अभ्यर्थियों में से क्रम संख्या 01 से 125 तक के अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन करमगंज स्थित शिक्षा भवन में किया गया. इसमें प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक, नगर शिक्षाक, विद्यालय अध्यापक आदि पद पर कार्यरत रहे शिक्षक के सेवा काल में निधन के बाद अनुकंपा पर बहाली के लिए आश्रितों का नाम शामिल है. दूसरे दिन 31 जुलाई को विद्यालय लिपिक पद पर क्रम संख्या 126 से 246 तक एवं विद्यालय परिचारी पद पर अंतिम मेधा सूची में शामिल 31 आश्रितों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें