Darbhanga News: हनुमाननगर. ठगी मामले के दो आरोपितों को पुलिसिया गिरफ्त से जबरन छुड़ा लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि मोरो पुलिस ने पुअनि अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पटोरी गांव में सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे अभियुक्त सतीश चौधरी व पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर जिप से ले जाने लगी. इसी दौरान आसपास के ग्रामीणों ने जबरदस्ती पुलिस से झड़प कर दोनों को पुलिस गिरफ्त से मुक्त करा लिया. इस मामले में पुलिस ने सुजीत चौधरी, महेश चौधरी, राम ललित चौधरी, प्रमिला देवी सहित 15 लोगों को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि गत 16 अप्रैल को प्रभात चौधरी ने संजय चौधरी, जयशंकर चौधरी, सतीश चौधरी व पंकज चौधरी पर एक लाख 60 हजार की ठगी जमीन के नाम पर करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के बाद सोमवार को पुलिस दो नामजद को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा अभियुक्तों को बलपूर्वक छुड़ा लिया गया. इधर ग्रामीणों का कहना है जमीन संबंधी विवाद है. दोनों पक्ष आपसी फरीक हैं. एक पक्ष के दवाब पर पुलिस कार्रवाई कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है