बच्चों को बाइक नहीं दें और नशापान से दूर रखें : विजय

शिक्षक व अभिभावकों की संयुक्त बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 10:12 PM
an image

घाघरा. घाघरा प्रखंड के चिल्ड्रेन एकेडमी टेन प्लस टू स्कूल रन्हे में शनिवार को शिक्षक व अभिभावकों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में स्कूल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने शिक्षा के संबंध में अभिभावकों को आनेवाले समय में किस प्रकार विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अप-टू-डेट होने की जरूरत है, इस विषय पर प्रकाश डाला. कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बाइक नहीं दें और नशापान से दूर रखें. स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के साथ में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाध्यापिका मीना देवी ने विद्यालय के संबंध में जानकारी दी, जिसमें विशेष रूप से विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आना, पठन-पाठन में ध्यान देना, बच्चों की डायरी पर अभिभावक नियमित जांच करना, विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकार की शिक्षण गतिविधियों जैसी सभी प्रकार की प्रतियोगिताएं, खेलकूद, स्काउट एंड गाइड एवं अन्य प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम पर बच्चों को स्कूल भेजने पर जोर दिया. मौके पर तारामणि, शोषण, प्रेमचंद साहू, अजीत लकड़ा, राहुल नाग, माइकल उरांव, दुर्गावती देवी, अंजु कुमारी मौजूद थी.

आदिवासी अधिकार मंच की रैली 14 कल

डुमरी. आदिवासी अधिकार मंच जिला कमेटी गुमला हाल सर्वे नया खतियान 1976 व 1977 सर्वे जमीन को तत्काल खारिज करने और 1932 खतियान आधारित जमीन ऑन लाइन को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर 14 मई की सुबह 10:30 बजे डुमरी प्रखंड स्टेडियम में रैली प्रदर्शन व जनसभा का आयोजन किया जायेगा. जनसभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष त्रिपुरा पोलिट ब्यूरो सदस्य सीपीआइ जितेंद्र चौधरी व प्रफुल्ल लिंडा शामिल होंगे. यह जानकारी सुरेंद्र उरांव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version