Darbhanga News: 21 पदों के लिए 77 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता

Darbhanga News:जिले के 12 प्रखंडों में 218 केंद्र पर पंचायत उपचुनाव काे लेकर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

By PRABHAT KUMAR | July 8, 2025 10:43 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 12 प्रखंडों में 218 केंद्र पर पंचायत उपचुनाव काे लेकर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान केंद्रों पर 1235 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें आरक्षित सहित पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी, पोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी शामिल है. इसके अलावा आरक्षित सहित 115 तकनीकी मतदान पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जिले को चार सुपर जोन, 07 जोन एवं 47 सेक्टर में विभक्त किया गया है. कुल 21 पदों के लिए 77 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला परिषद सदस्य के एक रिक्त पद के लिए पांच उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. मुखिया पद के छह रिक्त पद के लिए 30 एवं सरपंच के एक पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पंचायत समिति के दो रिक्त पद के लिए आठ, ग्राम पंचायत सदस्य के 11 पद के लिए 32 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version