Darbhanga News: केवटी. पंचायत उपचुनाव में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. प्रखंड में एक जिला परिषद, तीन मुखिया तथा एक वार्ड सदस्य पद के लिये उपचुनाव था. 130 मतदान केंद्र पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुई. जिला परिषद के लिये पांच उम्मीदवार, कोठिया, माधोपट्टी, लदारी पंचायत में मुखिया के तीन पद के लिये 16 उम्मीदवार तथा वार्ड सदस्य के एक पद के लिए दो उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. 650 मतदान कर्मियों ने 350 पुलिस बल के सहयोग से शांति पूर्ण माहौल में उपचुनाव सम्पन्न कराया. मुख्यालय परिसर के सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां आरओ सह सीओ भास्कर कुमार मंडल, बीडीओ रूखसार, एआरओ सह बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल, प्रशांत कुमार मुस्तैद रहे. कोठिया पंचायत में 11017, माधोपटटी में 7109 तथा लदारी में 7563 मतदाता एवं जिला परिषद क्षेत्र में 48390 मतदाता थे. मतदान के बाद बीआरसी भवन में मतपेटी रखी गयी है. 11 जुलाई को मुख्यालय परिसर में मतगणना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें