Darbhanga News: केवटी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न

Darbhanga News:पंचायत उपचुनाव में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. प्रखंड में एक जिला परिषद, तीन मुखिया तथा एक वार्ड सदस्य पद के लिये उपचुनाव था.

By PRABHAT KUMAR | July 9, 2025 10:39 PM
feature

Darbhanga News: केवटी. पंचायत उपचुनाव में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. प्रखंड में एक जिला परिषद, तीन मुखिया तथा एक वार्ड सदस्य पद के लिये उपचुनाव था. 130 मतदान केंद्र पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुई. जिला परिषद के लिये पांच उम्मीदवार, कोठिया, माधोपट्टी, लदारी पंचायत में मुखिया के तीन पद के लिये 16 उम्मीदवार तथा वार्ड सदस्य के एक पद के लिए दो उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. 650 मतदान कर्मियों ने 350 पुलिस बल के सहयोग से शांति पूर्ण माहौल में उपचुनाव सम्पन्न कराया. मुख्यालय परिसर के सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां आरओ सह सीओ भास्कर कुमार मंडल, बीडीओ रूखसार, एआरओ सह बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल, प्रशांत कुमार मुस्तैद रहे. कोठिया पंचायत में 11017, माधोपटटी में 7109 तथा लदारी में 7563 मतदाता एवं जिला परिषद क्षेत्र में 48390 मतदाता थे. मतदान के बाद बीआरसी भवन में मतपेटी रखी गयी है. 11 जुलाई को मुख्यालय परिसर में मतगणना होगी.

तारडीह में दो वार्ड सदस्य पद के लिये हुआ वोटिंग

पुरुष से अधिक महिलाओं ने डाले वोट

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. इटहर पंचायत में वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए बुधवार को 60.82 प्रतिशत लोगों ने मदान किया. बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु और सीओ गोपाल पासवान ने मतदान का जायजा लिया. 707 मतदाता वाले वार्ड में 430 वोटरों ने मत डाले. इसमें महिला आगे रही. 247 महिला एवं 183 पुरुषों ने मताधिकार का उपयोग किया.

पटनिया पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न

44.50 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

घनश्यामपुर. लगमा में पंचायत समिति का उप चुनाव हुआ. कुल 44.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड़ मुख्यालय में होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version