Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. इसमें सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कई सुझाव दिए तथा केंद्र प्रायोजित योजनाओं में उदासीनता को लेकर कई विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी. प्रशासनिक अधिकारियों तथा बैंकिंग अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने को कहा. सुरक्षा जीवन योजना, जीवन ज्योति योजना में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए गांव स्तर पर अभियान चलाया जाये. सांसद ने जिले में 23 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद मामले को मानवीय आधार पर निपटारा करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें