Darbhanga News: दरभंगा. लालबाग पानी टंकी निकट पथ निर्माण विभाग के ठेकेदार ने बुधवार की देर रात पानी आपूर्ति के पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस कारण सुबह में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ होते ही संबंधित स्थल पर सड़क पर पानी बहने लगा. बताया गया है कि पाइप क्षतिग्रस्त होने से वार्ड 20 में डेढ़ दर्जन परिवारों को पानी सप्लाई नहीं हो सका. हजारों लीटर पानी सड़क पर फैला गया. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉ जमाल ने पथ निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दी. बताया कि पीएचइडी विभाग ने स्थानीय पलंबर से क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कराने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें