Darbhanga News: बेनीपुर. लघु सिंचाई विभाग व पंचायत के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच प्रखंड के आधा दर्जन राजकीय नलकूप फंसे हैं. इस कारण सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हर खेत को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. विदित हो कि हर खेत को पानी उपलब्ध कराने तथा इसके बेहतर संचालन व रख-रखाव के लिए वर्ष 2018 में विभाग से राजकीय नलकूप को पंचायत को हस्तगत कराया गया. इसकी मरम्मति के लिए विभाग ने पंचायत को राशि उपलब्ध करा दी, लेकिन आजतक एक भी नलकूप पंचायत स्तर से चालू नहीं किया जा सका है. इसे लेकर अधिकांश मुखिया व सचिव का कहना है कि पर्याप्त राशि नहीं दिए जाने के कारण नलकूप का संचालन नहीं हो सका. कम राशि दी गयी, जो खर्च भी हो गयी व काम भी पूरा नहीं हो सका. वहीं विभाग इसकी जिम्मेवारी पंचयात के मत्थे थोप रहा है. विभाग का कहना है कि पूर्व में दी गयी राशि की उपयोगिता पंचायत द्वारा नहीं दिए जाने के कारण दूसरी किस्त की राशि नहीं दी गयी. इसी आरोप-प्रत्यारोपों के बीच क्षेत्र के अधिकांश राजकीय नलकूप अब झाड़ियां में गुम हो चुका है. न तो इसके प्रति विभाग संजीदगी दिखा रहा है और न ही पंचायत.
संबंधित खबर
और खबरें