Darbhanga : दरभंगा शहर के लिए 186.15 करोड़ रुपये की जलापूर्ति परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति

आने वाले समय में शहरवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. हर घर तक प्रदेश सरकार शुद्ध पेयजल पहुंचायेगी.

By DIGVIJAY SINGH | May 16, 2025 6:45 PM
feature

Darbhanga : निगम क्षेत्र के शेष 24,183 घरों तक पेयजल आपूर्ति की जायेगी सुनिश्चित Darbhanga : शहर में जल संकट होगा समाप्त, हर घर तक पहुंचेगा पेयजल: सरावगी एनडीए सरकार दरभंगा के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध Darbhanga : जलापूर्ति योजना के लिए कैबिनेट से मिली 186 करोड़ की Darbhanga : दरभंगा. आने वाले समय में शहरवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. हर घर तक प्रदेश सरकार शुद्ध पेयजल पहुंचायेगी. इसके लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव पर दरभंगा शहर के लिए 186.15 करोड़ रुपये की जलापूर्ति परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. यह योजना केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 (अमृत 2.0) के तहत स्वीकृत हुई है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने इसे शहर की बड़ी सौगात करार देते हुए बताया कि अमृत 2.0 योजना के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के बचे हुए 24,183 घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. इस योजना के तहत शहर में 16 ट्यूबवेल, 16 क्लोरीनेटर युक्त पंप हाउस, 06 जलमीनार, 06 जलमीनार कैंपस, 20.30 किलोमीटर राइजिंग मेन पाइप लाइन तथा 211 किलोमीटर जल वितरण नेटवर्क का निर्माण किया जाना है. इस महत्वाकांक्षी योजना की लागत 186.15521 करोड़ रुपये है, जिसमें से 57.42247 करोड़ रुपये केंद्रांश और 128.73274 करोड़ रुपये राज्यांश के रूप में व्यय किए जाएंगे. योजना की कार्यान्वयन कार्यकारी एजेंसी बुडको द्वारा किया जायेगा. इसे वर्ष 2025-26 तक क्रियान्वित किया जाना है. वर्तमान में जलापूर्ति योजना फेज-2 के अंतर्गत 128 करोड़ रुपये की लागत से शहर के अधिकांश घरों तक पेयजल पहुंचाया जा रहा है. अब अमृत 2.0 योजना के तहत शहर के छूटे हुए हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाया जायेगा. कोई भी घर वंचित नहीं रहेगा. शहरवासियों को जल संकट से राहत दिलाने के लिए वे स्वयं प्रतिबद्ध हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version