Darbhanga News: निशांत कुमार को राजनीति में आकर अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाना चाहिए- कीर्ति आजाद

Darbhanga News:टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को भाजपा धूमिल करने में लगी है.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 10:46 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को भाजपा धूमिल करने में लगी है. नीतीश कुमार के पुत्र को राजनीति में कुछ लोग नहीं आने देना चाहते. कहा कि निशांत कुमार को राजनीति में आकर अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाना चाहिए. कहा कि जनता के फैसले से 05 वर्षों के लिए कोई विधायक या सांसद चुना जाता है, तो वह परिवारवाद का उदाहरण कैसे हो सकता है. लोकतंत्र में परिवारवाद हो ही नहीं सकता.

जनता का विश्वास खो चुकी है भाजपा

भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. सबका साथ सबका विकास प्रारंभ से ही महज एक जुमला है. बिहार में सत्ता पर पुनः काबिज होने के लिए भाजपा अब हिंदुओं को बांटकर जातीय सम्मेलन कर रही है. सबका साथ सबका विकास पर अब भाजपा की आस नहीं रही. कहा कि ब्राह्मणों को प्रतिनिधित्व विहीन करने की साजिश की जा रही है. बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं की उपस्थिति है.

सोच समझकर भविष्य को देखते हुए मतदान करे ब्राह्मण

सांसद ने कहा कि जातिगणना में भी ब्राह्मण एवं भूमिहार के पिछड़ेपन का जिक्र है. बावजूद विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है. इस कारण शासन- प्रशासन से ब्राह्मण लगातार पिछड़ रहे हैं. ब्राह्मण मतदाताओं के समर्थन से भाजपा सत्ता हासिल कर लेती है. अब समय आ गया है कि ब्राह्मण सोच समझकर भविष्य को देखते हुए मतदान करे.

मिथिला के लोगों को बंगाल में सम्मान की दृष्टि से देखते लोग

सांसद श्री आजाद ने कहा कि मिथिला के लोगों को बंगाल में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग व्यवसाय से जुड़कर अपनी मजबूत स्थिति का एहसास करा रहे हैं. दरभंगा की जनता ने लोकसभा में तीन बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया. इसके लिए सबका ऋणी हूं. दरभंगा की जनता के बीच सुख-दुख में आता रहता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version