Darbhanga News: दरभंगा. गर्मी छुट्टी के बाद स्कूलों में 23 से 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम होंगे. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि पहले दिन 23 जून को गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रथम घंटी में विद्यार्थी छुट्टियों के अनुभव को शिक्षकों के साथ साझा करेंगे. ऐसा करने से विद्यालय में वे सहज महसूस कर सकेंगे. दूसरे दिन गृह कार्य एक्सप्रेस का आयोजन प्रथम घंटी में किया जाएगा. इसमें गर्मी की छुट्टी से पहले दिए गए गृह कार्य का आकलन होगा. तीसरे दिन पहली घंटी में गणित एक्सप्रेस का आयोजन होगा. इसमें विद्यार्थियों द्वारा गणित कार्यों को कराया जाएगा. चौथे दिन 26 जून को रीडिंग एक्सप्रेस के तहत पहली घंटी में हिंदी के किसी एक अध्याय का विद्यार्थी से रीडिंग करायी जाएगी. पांचवें दिन 27 जून को स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस का आयोजन किया जाएगा. इसमें उन बच्चों को बैच से सम्मानित किया जाएगा, जिनका नाम स्वागत सप्ताह के दौरान श्यामपट्ट पर लिखा गया. इसके साथ ही नव पदस्थापित शिक्षकों का विद्यालय स्तर पर गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें