सऊदी अरब से रविवार को लौटा था घर
जानकारी के मुताबिक, बेलाल पिछले एक साल से सऊदी अरब में मजदूरी कर रहा था और बीते रविवार को ही अपने घर लौटा था. इससे पहले वह अपने पिता के साथ असम में रह चुका था. वहीं उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी, जिससे वह प्रेम करने लगा था. बताया जाता है कि लड़की के बुलावे पर ही बेलाल अपने वतन लौटा था. उसे विश्वास था कि लौटने के बाद दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
लड़की ने शादी करने से किया इनकार तो उठाया खौफनाक कदम
घर आने के बाद सोमवार को दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसके बाद लड़की ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इस इनकार ने बेलाल को भीतर से तोड़ दिया. परिवारवालों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह बेहद निराश और परेशान रहने लगा.
गुरुवार देर शाम जब सभी लोग घर में मौजूद थे, उसी दौरान बेलाल ने अपने कमरे में खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना पर जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में सामाजिक पंचनामा तैयार कर शव को करवला पोखर स्थित कब्रगाह में दफना दिया गया.
Also Read: प्रचंड गर्मी के बीच मौसम लेगा करवट, बिहार के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी