Darbhanga News: बहेड़ी. हरिनगर निवासी हरिनारायण यादव की पत्नी मंजो देवी ने मारपीट, गाली ग्लौज, अभद्र व्यवहार व लूटपाट का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि गत 23 जुलाई को दिन के दस बजे गांव के ही विंदेश्वर यादव के घर के बगल में अपनी खेत देखने गयी थी. इस दौरान विंदेश्वर यादव के बाथरूम व चापाकल का पानी उनके खेत में बह रहा था. यादव को बाथरूम का पानी खेत में नहीं गिराने के लिए कहने पर आरोपित गाली देते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे. शोर मचाने पर विंदेश्वर यादव भाग गया. उसके बाद उसका भाई रामकुमार यादव व प्रमोद यादव उनके घर में घुसकर बख्शा में रखे 10 हजार नकद, बारह पीस साड़ी व अन्य कपड़े समेत दरवाजे से 12 किलो का बकरा लूटकर ले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें