Darbhanga News: बरुआरा के पिंगी में सर्पदंश से महिला की मौत, पसरा मातम

Darbhanga News:फेकला थाना क्षेत्र के बरुआरा पंचायत के पिंगी गांव में तीस वर्षीय महिला की सर्पदंश मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 3, 2025 9:51 PM
an image

Darbhanga News: बहादुरपुर. फेकला थाना क्षेत्र के बरुआरा पंचायत के पिंगी गांव में तीस वर्षीय महिला की सर्पदंश मौत हो गयी. लोगों ने महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मुखिया प्रतिनिधि मो. गुड्डू ने बताया कि पिंगी गांव निवासी शंकर यादव की पत्नी रंजन देवी (30) की मौत सर्पदंश से हो गयी. डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. आसपास के लोगों की भी जुट गयी. मुखिया प्रतिनिधि ने फिलहाल मृतका के परिजन को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है. हालांकि मृतक का नाम बीपीएल में नहीं होने के कारण उन्हें कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ नहीं मिल सका. बताया जाता है कि मृतक रविवार की अहले सुबह चापाकल पर बर्तन की साफ-सफाई कर रही थी. बर्तन की सफाई हो चुकी थी. कुछ बर्तन घर को किचेन में रखकर पुनः बर्तन लेने चापाकल पर गयी थी, इसी दौरान जहरीले सांप ने रंजन देवी को हाथ में डस लिया. परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने जख्मी हालत में महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. पांच व आठ वर्ष की दो बेटी एवं तीन वर्ष का एक लड़का है. इस घटना से तीनों बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया. मृतक का पति शंकर यादव बाहर रहकर मजदूरी करता था. सूचना मिलते ही वह भी घर के लिए निकल गया. फेकला थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version