Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि महिलाएं आज जीवन, राजनीति तथा प्रशासन के सभी क्षेत्रों में पुरुषों से आगे बढ़ कर कारगर भागीदारी निभा रही है. वे शनिवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय के महिला कल्याण परिषद की ओर से “शिक्षा एवं प्रशासन में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता”””” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा कि बिहार में आधी आबादी शिक्षा, विकास, कानून- व्यवस्था तथा पुलिस सहित सभी नौकरियों में अपना मजबूत प्रतिनिधित्व देकर समाज के बहुमुखी विकास में योगदान निभा रही है. नारी सशक्तिकरण में बिहार की अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान में बिहार ही पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देकर उन्हें चहारदिवारी से बाहर निकाला तथा राजनीतिक शक्ति प्रदान की. इस क्रांतिकारी कदम ने बिहार की 50 हजार महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की. इस निर्णय ने बिहार को पूर्णतः बदल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें