Darbhanga : प्रदेश में महिलाएं हर क्षेत्र में लहरा रही परचम

हनुमाननगर प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:43 PM
an image

बिहार की सबसे बड़ी संपत्ति इसकी आधी आबादी यह आबादी मजबूत होगी, तब ही बिहार का संपूर्ण विकास संभव- डीएम Darbhanga : दरभंगा. हनुमाननगर प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला गया. उद्घाटन डीएम राजीव रोशन, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार एवं जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि महिलाओं को अवसर मिलता है, तो परिवार और समाज दोनों के विकास में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. बिहार की सबसे बड़ी संपत्ति इसकी आधी आबादी है. जब यह आबादी मजबूत होगी तभी बिहार का संपूर्ण विकास संभव है. एक समान पोशाक से अब स्कूलों में अमीरी-गरीबी की भावना समाप्त कार्यक्रम में उपस्थित व योजनाओं से लाभान्वित जीविका दीदियों ने बदलाव के अनुभव साझा किए. पूजा कुमारी ने राशन कार्ड योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी. प्रियंका कुमारी ने पोशाक योजना से बच्चों में आये आत्मविश्वास के बारे में बतायी. कहा कि समान पोशाक के कारण अब स्कूलों में अमीरी-गरीबी की भावना खत्म हो गई है. शौच के लिए अब नहीं जाना पड़ता बाहर रेखा देवी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मिले शौचालय निर्माण अनुदान के लाभ को साझा की. कही कि उन्हें अब शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी नीलम देवी ने कहा कि पहले उनके सिर पर छत नहीं थी. अब खुद का पक्का घर है. कार्यक्रम में जीविका के नरेश कुमार, राजा सागर, मनोरमा कुमारी, राहुल, बीपीएम निशांत कुमार, रमेश कुमार, रचना पाराशर आदि मौजूद थे. महिला संवाद कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन रवाना महिलाओ के उत्थान और विकास के लिए संचालित योजनाओं के बारे में महिला संवाद में बताया जाएगा. महिला संवाद कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन को डीएम राजीव रौशन ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर ग्राम संगठनों के लिए रवाना किया. डीएम ने कहा कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के 3900 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलायें अपना अनुभव भी इस कार्यक्रम के तहत साझा करेंगी. इससे अन्य महिलायें सीख कर उनका अनुसरण कर अपने परिवार का स्तर और ऊंचा कर सकेंगी. महिलाओं के उत्थान, विकास और सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम डीएम ने कहा कि महिलाओं के उत्थान, विकास और सशक्तिकरण में महिला संवाद कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का संदेश भी जन- जन तक पहुंचाया जाएगा. विभिन्न विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होकर संचालित योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को व्यक्त कर सकेंगी महिलाएं- डॉ ऋचा गार्गी जीविका डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम में पंचायत स्तर की समस्याओं और अपेक्षाओं को उजागर किया जाएगा. बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम न केवल महिलाओं को जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी करेगा. यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए ऐसा मंच है, जहां वे न केवल अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं को व्यक्त कर सकेंगी, बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुट भी हो सकेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version