Darbhanga News: पहले जिस तालाब के पानी से चलता था काम, आज उसी में देना पड़ रहा पानी

Darbhanga News:तीखी धूप एवं उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश भी नहीं हो रही है.

By PRABHAT KUMAR | June 17, 2025 6:51 PM
an image

Darbhanga News: पुरुषोत्तम चौधरी, बहादुरपुर. तीखी धूप एवं उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश भी नहीं हो रही है. भू-गर्भीय जलस्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है. तालाबों में पानी कम होता जा रहा है. बदन झुलसाने वाली धूप के साथ तापमान का पारा काफी ऊपर रहने के कारण तालाबों का पानी जल्द ही गर्म हो जाता है. इस वजह से पानी का ऑक्सीजन लेबल घटने लगा है. इस कारण मछली संक्रमित होकर मरने लगी हैं. मछली पालक किसान लगातार बोरिंग से पानी दे रहे हैं, लेकिन तेज धूप के कारण स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है. मत्स्य विभाग के अनुसार, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार लघु एवं सीमांत तालाब हैं. इसके तहत जिले में 88.28 हजार मिट्रिक टन मछली का उत्पादन किया जाता है. इसी तरह मौसम का मिजाज रहा तो आने वाले समय में मछली व मखान उत्पादन पर बुरा प्रभाव पड़ने की पूरी आशंका है. जानकार बताते हैं कि तालाबों में पानी का स्तर चार से पांच फीट रखने की जरूरत है. इससे पानी का स्तर संतुलित रहता है. 30 से 45 दिनों पर चार सौ ग्राम प्रति एकड़ की दर से पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव अति आवश्यक है, इससे मछली को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है.

प्रमुख छह प्रजातियों की मछली का होता उत्पादन

तालाबों में देना पड़ रहा पानी

कहते हैं अधिकारी

-अनुपम कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version