Darbhnaga : नशे में हंगामा करते युवक गिरफ्तार

पुअनि शशिभूषण सिंह ने पाली बाजार स्थित भोला चौक पर एसबीआइ एटीएम के निकट नशे में धुत्त एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 7:54 PM
an image

घनश्यामपुर. पुअनि शशिभूषण सिंह ने पाली बाजार स्थित भोला चौक पर एसबीआइ एटीएम के निकट नशे में धुत्त एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुअनि ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे गश्ती पर जाने के क्रम में लोगों ने नशे में धुत्त युवक द्वारा राहगीरों के साथ गाली-गलौज करने की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही वहां पहुंचे. उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह पुलिस को भी गालियां देने लगा. मारपीट पर उतर आया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे काबू में किया गया. पूछताछ में उसने पोहद्दी बेला निवासी रघुनाथ साहु का बेटा सत्तो साह बताया. उसे घनश्यामपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की. उसके बाद उसे बहेड़ी थाना ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रज्ञा शेल ने बताया कि सत्तो साहु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version