Darbhanga News: गोलू हत्याकांड में शंकरपुर से युवक गिरफ्तार, मृतक की कमीज बावन बीघा गाछी से बरामद

Darbhanga News:कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव की गला रेतकर हत्या मामले में सकरी पुलिस को एक माह के बाद सफलता मिली.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 6:15 PM
an image

Darbhanga News: केवटी. मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव की गला रेतकर हत्या मामले में सकरी पुलिस को एक माह के बाद सफलता मिली. सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला शंकरपुर निवासी बंसल कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार बंसल की निशानदेही पर दिल्ली मोड़ के समीप बावनबीघा आम के गाछी से मृतक का कमीज भी बरामद किया गया है. अपराधियों ने इसी जगह घटना को अंजाम देने के बाद मरनासन्न स्थिति में गोलू को रैयाम-छतवन मुख्य सड़क मार्ग पर बलिया दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे लावारिस स्थिति में छोड़ दिया था. उन्होंने मामले के उद्भेदन का दावा करते हुए बताया कि गिरफ्तार बंसल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी है. घटना में शामिल विवि थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ सहित मधुबनी जिले के जयनगर के अपराधी भी शामिल थे. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी. मालूम हो कि मृतक के भाई अवधेश कुमार यादव के आवेदन पर सकरी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसमें केवटी थाना क्षेत्र के डलवा निवासी रामकरण यादव के पुत्र राजा यादव व केवटी प्रखंड की पूर्व प्रमुख सोनी देवी के पुत्र उज्ज्वल पासवान को नामजद किया गया था. सकरी थाना की पुलिस पहले ही केवटी पुलिस के सहयोग से डलवा निवासी रामकरण यादव के पुत्र राजा यादव को इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. वहीं केवटी के पूर्व प्रमुख के पुत्र उज्जवल पासवान को गिरफ्तार करने में पुलिस अभी तक सफल नहीं हो सकी है. विदित हो कि मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू यादव की अपराधियों ने गला रेतकर गत 15 मई को बलिया दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे मरनासन्न स्थिति में छोड़ दिया था. कमलेश की मौत घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान गत 18 मई की सुबह दरभंगा के एक निजी अस्पताल में हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version