Home बिहार गया उचक्कों ने लाइनमैन की बाइक की डिक्की से उड़ाये 1.80 लाख रुपये

उचक्कों ने लाइनमैन की बाइक की डिक्की से उड़ाये 1.80 लाख रुपये

0
उचक्कों ने लाइनमैन की बाइक की डिक्की से उड़ाये 1.80 लाख रुपये

खिजरसराय. खिजरसराय बाजार के बेला मोड़ पर सब्जी की दुकान पर खरीदारी कर रहे विद्युत स्टेशन में लाइनमैन अजय कुमार की बाइक की डिक्की से एक लाख 80 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये. उक्त कर्मी ने बेला बैंक से 200000 की निकासी की थी और उसके बाद एक परिचित को 20000 देकर अपने घर खैरा की ओर रवाना हो गया था. सब्जी खरीदने के दरमयान उसकी डिक्की से पैसे गायब हो गये. इस मामले की सूचना स्थानीय थानाें को दी गयी, इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से छानबीन शुरू कर दी है. यह घटना सावधानी हटी और दुर्घटना घटी वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. अजय कुमार के घर में शादी थी और इसीलिए उसने पैसे की निकासी की थी. छिनतई और उचक्काें के गिरोह से परेशान होकर खिजरसराय पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने वालों के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचने का अभियान चलाया था. अब दूसरे स्थान के बैंक से निकासी करने वालों लोगों पर उचक्कों की नजर पड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version