Home बिहार पटना Patna News : नालंदा के लापता मुखियापति को खोजने के लिए देर रात कदमकुआं थाना पहुंचे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव

Patna News : नालंदा के लापता मुखियापति को खोजने के लिए देर रात कदमकुआं थाना पहुंचे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव

0
Patna News : नालंदा के लापता मुखियापति को खोजने के लिए देर रात कदमकुआं थाना पहुंचे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव

संवाददाता, पटना : नालंदा जिले की एक महिला मुखिया के पति को खोजने में पुलिस की मदद दिलाने के लिए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सोमवार की देर रात करीब एक बजे कदमकुआं थाने में पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने काला हाफ पैंट व नीली टीशर्ट पहन रखी थी. उन्होंने कदमकुआं के थानाध्यक्ष अजय कुमार से बातचीत की और मुखियापति को खोजने में मदद करने काे कहा. इसके बाद कदमकुआं पुलिस की टीम ने परिजनों की निशानदेही पर दिनकर गोलंबर इलाके में छापेमारी की. हालांकि, कोई नहीं मिला. बताया जाता है कि चार अप्रैल से नालंदा के चिकसौरा थाने की गोंदू बिगहा पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति बिंदू यादव संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गये हैं. उनके संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी है. इस संबंध में मुखिया बेबी देवी ने चिकसौरा थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसी बीच परिजनों को शक हुआ कि यह उनके विरोधियों की साजिश भी हो सकती है. साथ ही विरोधी पक्ष के एक व्यक्ति दिनकर गोलंबर के पास दिख गये. इससे और शक गहरा हुआ कि बिंदू यादव को दिनकर गोलंबर के पास ही कहीं रखा गया है. इसके बाद बिंदू यादव के परिजन सोमवार की रात दिनकर गोलंबर पर पहुंच गये और आने-जाने वालों को देखने लगे. ऐसा करते हुए देर रात हो गयी. इसी बीच पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे, तो बिंदू यादव के परिजनों को खड़ा देख लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और हाल-चाल लेने लगे, तो उन्हें जानकारी मिली कि मुखियापति बिंदू यादव गायब हैं. इसके बाद वे बिंदू यादव के परिजनों के साथ कदमकुआं थाना पहुंच गये और थानाध्यक्ष को सारी बात बताते हुए कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ दिनकर गोलंबर व उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की. लेकिन, कोई नहीं मिला. इसके बाद बिंदू यादव के परिजन भी लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version