Gaya News: गया होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगा शानदार अनुभव

Gaya News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 20 ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से एलएचबी कोच से लैस किया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | May 18, 2025 7:46 PM
an image

Gaya News: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित और आरामदायक होते हैं. इनमें आग प्रतिरोधी सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे आग लगने की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. साथ ही इन कोचों में उन्नत निलंबन प्रणाली भी होती है, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक बनती है. रेलवे की योजना है कि भविष्य में सभी ट्रेनों में एलएचबी कोचों को शामिल किया जाये.

क्या- क्या सुविधा मिलेगी

अधिकारियों ने बताया कि इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलेगी, बल्कि ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जा सकेगी. एलएचबी कोचों के अलावा रेलवे अन्य आधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध करा रहा है, जिनमें वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, एलइडी लाइटिंग और बायो-टॉयलेट्स शामिल हैं. ये सुविधाएं यात्रियों को एक बेहतर और स्वच्छ यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी, जिससे उनकी संतुष्टि बढ़ेगी और रेलवे की छवि भी सुदृढ़ होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: 12 दिनों के भीतर करना होगा दाखिल खारिज मामले का निबटारा, नहीं तो विभाग CO पर करेगी कार्रवाई

इन ट्रेनों में सबसे पहले लगेंगे एलएचबी कोच

गाड़ी संख्या 13305/13306- धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13243/13244- पटना-भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13303/13304- धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13347/13348- बरकाकाना-पटना-बरकाकाना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13349/13350- सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13331/13332- धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13023/13024- हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18621/18622- हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version