क्या- क्या सुविधा मिलेगी
अधिकारियों ने बताया कि इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिलेगी, बल्कि ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जा सकेगी. एलएचबी कोचों के अलावा रेलवे अन्य आधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध करा रहा है, जिनमें वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, एलइडी लाइटिंग और बायो-टॉयलेट्स शामिल हैं. ये सुविधाएं यात्रियों को एक बेहतर और स्वच्छ यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी, जिससे उनकी संतुष्टि बढ़ेगी और रेलवे की छवि भी सुदृढ़ होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 12 दिनों के भीतर करना होगा दाखिल खारिज मामले का निबटारा, नहीं तो विभाग CO पर करेगी कार्रवाई
इन ट्रेनों में सबसे पहले लगेंगे एलएचबी कोच
गाड़ी संख्या 13305/13306- धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13243/13244- पटना-भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13303/13304- धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13347/13348- बरकाकाना-पटना-बरकाकाना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13349/13350- सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13331/13332- धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13023/13024- हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18621/18622- हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट