गया जी. डित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए विशेष योगदान देने वाले 10 रेलकर्मियों को बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने सम्मानित किया. ये कर्मचारी विद्युत, यांत्रिक और परिचालन विभाग से चुने गये, जिन्होंने मई 2025 में अपनी सतर्कता और कार्यकुशलता से संभावित दुर्घटनाओं को रोका. मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा को रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी कर्मचारियों को आगे भी सजग रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें