अतरी. अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार चौराहे पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में लदी 1460 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गयी. अतरी थाना प्रभारी नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चारपहिया वाहन से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप इलाके में पहुंचाई जा रही है. सूचना के आधार पर टेउसा बाजार चौराहा पर पुलिस ने छापेमारी की और एक पिकअप वैन से कुल 1460 लीटर शराब, दो मोबाइल फोन के साथ राम कन्हैया कुमार (निवासी जगदीशपुर, थाना नूरसराय, जिला नालंदा) एवं शशिकांत कुमार (निवासी नदरा, थाना महकार, जिला गया) को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, गया द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर केंद्रीय कारा, गया भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में नीमचक बथानी के डीएसपी प्रकाश कुमार, एएसआई धनंजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
संबंधित खबर
और खबरें