गया जी. गया नगर बरनवाल सेवा समिति के बैनर तले गर्मियों की छुट्टी में बच्चों के बीच प्रतिभाओं के विकास के लिए 15 दिवसीय बरन समर कैंप श्री माधोलाल बरनवाल सेवा सदन में किया गया है. सर्वप्रथम महाराजा अहिवरण के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पवन ने बताया कि इस कैंप में योगा, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट व मेहंदी प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की बरनवाल, उपाध्यक्ष जितेंद कुमार, सह कोषाध्यक्ष शंकर कुमार, सुबोध बरनवाल, कंचन कुमार, महिला समिति से संगीता कश्यप, भारती प्रियदर्शिनी, ममता बरनवाल, श्वेता बरनवाल, मधु बरनवाल सहित सैकड़ों बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें