बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा : पुरुषों से ज्यादा महिला परीक्षार्थी
55 प्रतिशत महिला परीक्षार्थी होंगी शामिल
संवाददाता, गया जी.
बिहार के विभिन्न सरकारी व निजी कॉलेजों में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 मई को होगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से आयोजित इंट्रेंस टेस्ट गया जी में 22 केंद्रों पर आयोजित होगा. इस परीक्षा में कुल 16734 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के संचालन को लेकर तैयारी की जा रही है. महिला व पुरुष परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग सेंटर बनाया गया है. सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्रों पर महिला व नौ केंद्रों पर पुरुष परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जायेगी. इसमें 13 केंद्रों पर कुल 9194 महिला परीक्षार्थी होंगी. साथ ही 7540 पुरुष परीक्षार्थी शामिल होंगे. इन केंद्रों पर होगी परीक्षा2 शताब्दी पब्लिक स्कूल, 500 महिला.
4 प्लस टू हरिदास सेमिनरी, 440 पुरुष.
6 ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, 625 महिला.
8 परम ज्ञान निकेतन, 500 पुरुष.
10 सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, 300 महिला.
12 अनुग्रह मेमाेरियल कॉलेज, 1250 महिला.
14 गया कॉलेज 3000 पुरुष.
16 जगजीवन कॉलेज, 1000 महिला.
18 महेश सिंह यादव कॉलेज, 414 महिला.
20 मानव भारती नेशनल स्कूल, 480 महिला.
22 दिल्ली पब्लिक स्कूल, 1000 महिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है