गया. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को टिकट चेकिंग मेगा ड्राइव चलाया गया. इस दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ व जपला सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट जांच की गयी. इस अभियान में मंडल के समस्त स्क्वाड-स्टैटिक व स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी उपस्थित थे. डीडीयू-वाराणसी- डीडीयू, सासाराम – डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो – गया व पटना- गया खंड से आने व जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जांच किया गया. जांच के दौरान डीडीयू मंडल द्वारा लगभग 1714 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है. जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग आठ लाख 73 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें