गया जी. बार-बार अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के सामने वेंडिंग जोन नहीं होने की बात आती है. इसके लिए निगम की ओर से कई वर्षों से तैयारी करने की बात हो रही है. लेकिन, अब तक जमीन चिह्नित करने से आगे बात नहीं बढ़ सकी है. अब फुटपाथी दुकानदार भी वेंडिंग जोन की आशा छोड़ ही चुके हैं. लेकिन, एक बार फिर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने इनके बीच वेंडिंग जोन की आस को जगा दी है. नगर आयुक्त ने मंगलवार को कई जगहों पर भ्रमण कर फुटपाथियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. स्थायी वेंडिंग जोन के रूप में जय प्रकाश नारायण अस्पताल के तीनों तरफ एरिया को चिह्नित किया गया है. इसके लिए निगम की ओर से 75 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार किया गया है. विभाग को राशि आवंटन व स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर दिया गया है. आवंटन एवं स्वीकृति प्राप्त होते हीं, स्थायी वेंडिंग जोन पर काम शुरू कर दिया जायेगा. यहां पर 180 दुकानदारों को जगह मिलेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि अधिकारी वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं. इसमें अतिक्रमण हटाना और स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में ही जगह देना शामिल है. वेंडिंग जोन में केवल उन्हीं दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएं जिन्हें पहले से ही आवंटन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें