Home बिहार गया लोक अदालत में 25 साल पुराने पारिवारिक विवाद का निबटारा

लोक अदालत में 25 साल पुराने पारिवारिक विवाद का निबटारा

0
लोक अदालत में 25 साल पुराने पारिवारिक विवाद का निबटारा

शेरघाटी. जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के आदेशानुसार एवम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम लवकुश कुमार के सफल नेतृत्व में शनिवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में वर्ष राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया. इसके लिए यहां दो बेंच का गठन किया गया था. इस लोक अदालत में 383 वादों का निस्तारण किया गया. इस मौके पर सब जज प्रथम प्रीति कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ही मंच पर जहां सभी विभाग के सुलहनीय मामलों का त्वरित निपटारा किया जाता है. साथ ही अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति कर्मचारी मनीष प्रकाश ने बताया कि एसीजेएम प्रथम कोर्ट में लंबित वाद संख्या 300/2000 कौसम खातून और सलीम शाह के बीच 25 साल पुराने पारिवारिक विवाद का राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटारा किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में बेंच क्लर्क पारसमणि, अभिषेक सिन्हा के अलावे मोहम्मद इकवाल और पीएलभी दानिश अहमद का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version