Gaya News : महाबोधि मंदिर में थाईलैंड के 40 श्रद्धालुओं ने दीक्षा लेकर की विशेष पूजा, तीन महीने तक करेंगे वर्षावास

Gaya News : गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से शुरू होने वाले तीन महीने के बौद्ध वर्षावास को लेकर थाईलैंड से आये 40 श्रद्धालुओं के एक दल ने मंगलवार को महाबोधि मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की.

By PRANJAL PANDEY | July 8, 2025 7:32 PM
feature

बोधगया. गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से शुरू होने वाले तीन महीने के बौद्ध वर्षावास को लेकर थाईलैंड से आये 40 श्रद्धालुओं के एक दल ने मंगलवार को महाबोधि मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने बोधिवृक्ष के नीचे विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और भिक्षुओं की तरह जीवन यापन करने की दीक्षा ली. बीटीएमसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वर्षावास के दौरान ये सभी श्रद्धालु बोधगया में ही रहकर पूजा, ध्यान और साधना करेंगे. इस दल में थाईलैंड के कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने मंगलवार को महाबोधि मंदिर में विधिवत दीक्षा ग्रहण की. अब वे तीन महीनों तक बौद्ध भिक्षु व भिक्षुणियों की तरह जीवन बितायेंगे और वर्षावास पूर्ण होने के बाद पुनः अपने गृहस्थ जीवन में लौट आयेंगे. गौरतलब है कि बौद्ध परंपरा के अनुसार वर्षावास की शुरुआत 11 जुलाई से होती है, जो गुरु पूर्णिमा के ठीक बाद आता है. इस दौरान भिक्षु किसी एक बौद्ध विहार या स्थल पर ठहरकर पूजा, प्रार्थना और साधना करते हैं. बोधगया स्थित ऐतिहासिक महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे इस प्रकार का दीक्षा समारोह हर वर्षावास से पहले विशेष महत्व रखता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version