1 लाख 70 हजार उपभोक्ताओं को पूरी तरह नि:शुल्क
घर-घर जाकर पर्चे और रसीद बांट रहे कर्मी
सौर संयंत्र लगाने के लिए भी प्रोत्साहन
12 अगस्त को सीएम करेंगे सीधा संवाद
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यभर के विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. जिले की 44 विद्युत प्रशाखाओं में से प्रत्येक में चार-चार स्थल चिह्नित किये गये हैं, जहां घरेलू उपभोक्ताओं को एकत्रित कर मुख्यमंत्री के संदेश को दिखाया जाएगा और योजना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. सभी उपभोक्ताओं को पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं, जिनमें योजना की पूरी जानकारी दी गई है. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बड़े क्षमता वाले भवनों को चिह्नित कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से अवगत कराया जा सके. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक अगस्त से ही घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को जीरो खपत से संबंधित बिजली बिल उपलब्ध करासे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है