कोंच. थाने के सभागार में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने अंचल संबंधित मामलों की सुनवाई की. विभिन्न हल्का के करीब 50 से अधिक मामलों पर आवेदकों के शिकायतों को सुनकर आगे की प्रक्रिया पर लोगों को जानकारी दी. इस बाबत सीओ मुकेश कुमार ने कहा कि गलत कागजातों को लेकर राजस्व प्रकरणों के निबटारे में समस्या होती है. अहर्ता वाले पेपरों पर त्वरित पहल किया जा रहा है. सीओ ने अंचल के सभी राजस्व निरीक्षकों को लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करते हुए रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें